<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 3, 2022

दिल्ली- NCR में कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी को दौर शुरू हो गया हैं। हालांकी धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन सुबह और शाम में तेज सर्दी का अहसास किया जा सकता हैं। यही वजह है कि सड़कों पर मॉरनिंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वाले इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढाई है. दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में आज कोहरो की वजह से विजिबिलटी शून्य के आसपास रही, जिसकी वजह से सुबह लोगों खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार में आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी और कोहरा घना कोहरा छाया रहेगा।



- कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर जारी वेदर बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कुछ ऐसा ही हाल जयपुर में भी रहने वाला है। 


- दिल्ली-एनसीआर में धुंध से राहत नहीं

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अभी जहरीली स्मॉग से राहत नहीं मिल पा रही है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब और अब गंभीर श्रेणी में पहुंचता जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस जहरीली हवा में उनका दम घुट रहा है। जिसकी वजह से उनको आंखों में तेज जलन, सीने में जकड़न, फेफड़ों से संबंधी बीमारियां और अस्थामा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने सांस और अस्थामा के मरीजों को   घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages