- शीघ्र भुगतान न हुआ तो मुख्यमंत्री तक जायेंगे : संजय प्रताप जायसवाल
बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से जिले में तैनात सभी कर्मचारियों के मानदेय भुगतान हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से वार्ता किया। बताया कि पिछले 10 माह से स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में मानदेय भुगतान न होने के कारण उनके समक्ष जीविका का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने इसे गंभीरता से लिया और फोन पर ए.डी.हेल्थ से वार्ता के बाद सी.एम.ओ. बस्ती भुगतान कराने हेतु आदेश जारी हुआ। इस प्रकरण में बस्ती डिस्ट्रिक्ट एकाऊंटेट मैंनेजर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है ।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान हेतु बस्ती डीएम का घेराव किया था, जानकारी होने पर उन्होने स्वतंः संज्ञान लिया। कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शीघ्र मानदेय भुगतान न हुआ तो वे प्रकरण को मुख्यमंत्री तक ले जायेंगे।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
No comments:
Post a Comment