<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 26, 2022

अपने ही बच्चों को रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बैठाकर कलयुगी मां हुई फरार

कैमूर। मां दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है कहते है कि मां के चरणों में जन्नत होती है। लेकिन इस कलयुग में माता भी कुमाता बन जाती है. कैमूर में रविवार की शाम में एक कलयुगी मां अपने जिगर के टुकड़े 2 साल के मासूम बच्चे को रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बैठा कर भाग गई। लेकिन अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। कलयुगी मां ने ना केवल अपने दो साल के बेटे को छोड़ दिया था बल्कि एक दूसरे जगह अपनी 5 साल की बेटी को भी छोड़कर वहां से भाग गई । रोहतास से पहले तो ट्रेन से अपने दोनों बच्चों को लेकर कैमूर आई और फिर दोनों को ही अलग अलग जगह छोड़ दिया। 5 साल की बेटी को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर और 2 साल के बेटा को रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर डड़वा में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे छोड़ दिया।


ग्रामीणों ने दोनों ही बच्चों को पुलिस को सौंप दिया लेकिन जब बच्ची थाने में पहुंची तो उसने अपने भाई को पहचान लिया और बताया कि मम्मी हम दोनों को रोहतास जिले के सुल्तानपुर से ट्रेन से स्टेशन पर लेकर आई और ये बोल कर चली गई कि तुम्हारे लिए खाना लेकर आती हूं लेकिन मां टेंपू पकड़ कर भाई को लेकर चली गई फिर वापस लौट कर नहीं आई और मां ने जाते वक्त ये भी कहा था कि भाई को दूसरे जगह फेंक कर आती हूं। जब थाने में बच्ची को रेलवे ओवर ब्रिजका के नीचे मिले बच्चे की फोटो दिखाई गई तो उसने तुरंत ही अपने भाई को पहचान लिया। बच्ची ने पुलिस को बताया बताया कि वो रोहतास जिले के बघेला थाना के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है और शत्रुघ्न प्रसाद और उसकी पत्नी आरती देवी उसके माता पिता हैं। उसका सुहानी कुमारी है और भाई का नाम कृष्णा कुमार है।

मोहनिया थाना के एएसआई ने इस मामले में बताया की बच्ची अपना नाम और अपने परिवार के बारे में अच्छे से बता रही है। जिसकी सत्याता के लिए संबंधित थाना को सूचना दी गई है। परिजनों से संपर्क करने की लगातार कोशिश भी की जा रही है। फिलहाल दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages