बस्ती। रिजर्ब पुलिस लाइन के सभागार में स्वदेशी ऐप मैप माई इंडिया (मैपल) का कार्यशाला पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती के अध्यक्षता और अपर पुलिस अधिक्षक के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
इस कार्यशाला में परिक्षेत्र के तीनो जनपदों बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर के विभिन्न थानों में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिनको स्वदेशी ऐप मैप माई इंडिया (मैपल) के टीम द्वारा सेमिनार के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा स्वयं ऐप इंस्टॉल किया गया तथा कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों से ऐप इंस्टॉल कराकर व पोस्ट कर ऐप का टेस्ट किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ऐप की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यह ऐप पुलिस और पब्लिक के बीच नदी के पुल की तरह काम करेगा। यह ऐप नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो सार्वजनिक उपयोग के लिए सभी ट्रैफिक एडवाइजरी, नोटिफिकेशन, सुरक्षा अलर्ट को सम्मिलित करेगा, जनता को किसी भी ट्रैफिक / सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर प्रतिक्रिया साझा करने में मदद करेगा। स्वदेशी ऐप होने से हमारा डेटा सुरक्षित रहेगा तथा आपात स्थिति में विदेशी ताकतों के गलत इस्तेमाल से बचा जा सकेगा!
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता को इस ऐप के इस्तेमाल व उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाय।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात बस्ती, यातायात प्रभारी बस्ती, डीआईजी पीआरओ निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, परिक्षेत्रीय कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र कुमार, रेंज सीसीटीएनएस प्रभारी रवि वर्मा सहित परिक्षेत्र समस्त थानों के कम्प्यूटर विभाग कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment