बस्ती । शुक्रवार को मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, समाज कल्याण मंत्री आदि को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की अन्तिम तिथि बढाकर 30 दिसम्बर किया जाय।
ज्ञापन सौंपने के बाद दीन दयाल त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति फार्म भरने हेतु अन्तिम तिथि 7 नवम्बर निर्धारित थी किन्तु प्रवेश 30 नवम्बर तक लिये गये जिसके कारण अनेक छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति से वंचित हो गये है। समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुआ कि तिथि बढाकर 10 दिसम्बर 2022 कर दिया गया है किन्तु अभी तक फार्म नहीं भराये जा रहे हैं। मांग किया कि शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति फार्म भरने हेतु अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित किया जाय जिससे सभी पात्र छात्रों को लाभ मिल सके।
शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति फार्म भरने की तिथि बढाने हेतु ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय मुन्ना, प्रतीक मिश्र, रूद्र आदर्श पाण्डेय, राहुल तिवारी, गिरीश चन्द्र गिरी, सन्तोष मिश्र, अभिषेक पाण्डेय आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment