बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया को लेकर याचिकाकर्ता सिद्धेश कुमार सिन्हा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खण्ड पीठ के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि न्यायाधीशों का निर्णय संवैधानिक व्यवस्था पर आधारित और सराहनीय है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सिद्धेश कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार नियमों को नकारकर निकाय चुनाव कराना चाहती थी उसकी इस मंशा पर न्यायपालिका ने पानी फेर दिया है। कहा कि निकाय चुनाव के लिये संवैधानिक व्यवस्था और नियम पहले से उपलब्ध है किन्तु प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नियम कानूनों से उपर उठकर अपने राजनीतिक हित में चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। इस सच्चाई से अब प्रदेश की जनता भी अवगत हो गयी है। सपा नेता सिद्धेश ने कहा कि नियमानुसार प्रदेश सरकार को अब न्यायालय के निर्णय के बाद निकाय चुनाव करा लेने चाहिये किन्तु भाजपा डरी हुई है और वह फिलहाल चुनाव के पक्ष में नहीं है। कहा कि चुनाव जब भी होंगे सपा बस्ती में पूरे मजबूती से उतरेगी।
No comments:
Post a Comment