नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों की उपेक्षा व अपमान किया है। रवि किशन ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के दौरान कहा कि बदरपुर क्षेत्र में भाजपा ने दो पूर्वांचली उम्मीदवारों को उतारा है जबकि आप ने किसी पूर्वांचली को टिकट नहीं दिया। उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को भारी बहुमत से सफल बनाने की अपील की है।
रवि किशन (सांसद, गोरखपुर)रवि किशन ने कहा कि बदरपुर क्षेत्र के दो वार्डों हरीनगर से मिथिलेश सिंह और जैतपुर से रचना मिश्रा पूर्वांचल से जुड़े उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि बदरपुर क्षेत्र भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र में 900 एकड़ जमीन पर विश्व का सबसे बड़ा इको पार्क बनाने की योजना दी है। यह पार्क पूरी दिल्ली के लिए लाइफलाइन साबित होगा। इसमें सफारी, चिड़ियाघर, योग केंद्र, जॉगिंग ट्रेक और साइकिल ट्रेक के अलावा देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा 50 हजार पेड़ भी लगाए जा रहे हैं जो दिल्ली के प्रदूषण को समाप्त करने में सहायक होंगे। इसके अलावा बदरपुर क्षेत्र में मीठापुर में आगरा कैनाल के साथ छह लेन का हाईवे, मीठापुर चौक पर फ्लाई ओवर और आगरा कैनाल पर पुराने पुल के साथ नया पुल भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में दो साल तक किराएदारों का किराया अदा करने का वादा किया था लेकिन उससे साफ मुकर गए। इसके अलावा आठ साल से गरीबों के राशन कार्ड नहीं बन रहे। पिछले काफी समय से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही और नए आवेदकों की अर्जी ही मंजूर नहीं की जा रही।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में न तो आयुष्मान भारत योजना को लागू होने दिया जिससे गरीबों का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त हो जाता और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया गया। दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली के 10 लाख बेघरों को मकान उपलब्ध करा रही है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कालकाजी में तीन हजार से ज्यादा फ्लैट की चाबी देकर की है। रवि किशन ने कहा कि गरीबों के हितों की रक्षा भाजपा ही कर सकती है, इसलिए आने वाले चुनावों में भाजपा को ही वोट दें।
No comments:
Post a Comment