बस्ती। जिला सहकारी बैंक के तत्वावधान में बस्ती और संत कबीर नगर की साधन सहकारी संस्थाओं को वित्त पोषित करने के लिए अब तक निम्नलिखित सहकारी समितियों को 500000 से 1000000 तक का उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गई है जिसमें तेंदुआ असन, दरियापुर कुचेला, पचानू, तिनिच, जिनवा, पांडे बाजार, काली जगदीशपुर, दरियापुर, सजना खोर, दुबौलिया, बेनीपुर देवरिया माफी और नगर पालिका परिषद बस्ती की वेतन भोगी सहकारी समिति सम्मिलित है।
बैंक ने 6 लोगों को अब तक परसनल ऋण दे करके व्यक्तिगत सदस्यों के आर्थिक उन्नयन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न की है।
एक ऋण भवन निर्माण के सापेक्ष दिया गया है। लघु ऋण पटरी व्यवसायियों के लिए 77 लोगों को बस्ती और संत कबीर नगर में जिला सहकारी बैंक बस्ती संतकबीरनगर उनके उन्नयन में सहायक हुआ है, आगे हम मुख्य विकास अधिकारी जिला प्रशासन के सहयोग से आगे और भी जनपद के स्वावलंबन को मजबूत देने की ओर काम कर रहे हैं इसमें अपेक्षा आए हैं की लोग सहकारिता आंदोलन से जुड़े हैं सहकारिता को समझाएं और सहकारी क्षेत्र में अपने व्यापार को बढ़ाने में अपनी पूंजी को लगाएं गुप्त से की सूचना जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments:
Post a Comment