<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 2, 2022

मण्डल स्तरीय दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया उद्धघाटन

बस्ती। समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प एवं मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्धघाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प फेज 2.0 के महत्व प्राथमिकताएं मानकों को पूरा कराना व उनकी गुणवत्ता का तकनीकी पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करना है। उद्धघाटन के दौरान मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति भी मौजूद रहे।


प्रशिक्षण में लो कॉस्ट नो कॉस्ट एवं बाल पेंटिंग व बाल मैत्रिक विद्यालयों के पेंटिंग पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नियोजन, बाल मैत्रिक सोच के साथ संतृप्तीकरण की तरफ ले जाना, ग्राम पंचायत के जी०पी०डी०पी० योजना में अपने विद्यालय के प्रस्ताव को अपलोड कराना, मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय और विद्यालय की समस्त निर्मित अवस्थापना सुविधाओं के रख-रखाव सहित 19 पैरामीटर्स पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ-साथ प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी समुचित उत्तर दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में बस्ती मण्डल के 03 जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, प्रवक्ता डायट एवं प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ए0आर0पी0 समेत 57 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में यूनिसेफ से जल एवं स्वच्छता सलाहकार शशि मोहन उप्रेती और कमलेश पांडे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages