बस्ती। शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत जनपद के ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति, जो अप्रैल 2021 के बाद विवाह किये हो, उन्हें विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा। उक्त जानकारी प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है। उन्होने बताया है कि वर दिव्यांग है, तो रू0 15,000-00 की धनराशि एवं वधु दिव्यांग है, तो रू० 20,000-00 दिया जायेंगा। वर-वधू दोनो दिव्यांग है, तो रू0 35,000-00 की धनराशि प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि इसके लिए दम्पत्ति अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र, ज्वाइन्ट खाता एवं ज्वाइन्ट फोटो के साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र/साइबर कैफे/कम्प्यूटर की दुकान पर जाकर http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन करा सकते है।
No comments:
Post a Comment