- चारगॉवा वार्ड की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। चरगांवा वार्ड संख्या 8 में व्याप्त भ्रष्टाचार लापरवाही एवम साफ सफाई छिड़काव के सम्बंध में आज इंजीनियर हरिओम मल्ल के नेतृत्व में चेतना तिराहे से जुलूस के रूप प्रदर्शन करते हुए नगर निगम कार्यालय पंहुचकर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है, ड़ेंगू से लोग मर रहे हैं अस्पतालों में जगह नही है। नालियां बजबजा रही हैं। सड़कों में गड्ढे बने हुए हैं और मुख्यमंत्री जी कहते हैं गड्ढामुक्त सड़क हैं जबकि सीएम सिटी होने के बावजूद टूटी नालियां औऱ सड़के पूरे शहर मे मिल जाएंगी। मच्छर और जल जनित बीमारियों का प्रकोप पूरे शहर में फैला हुआ है।
महानगर महासचिव ई. हरिओम ने चरगांवा वार्ड में हो रहे अनियमितता के बारे में बताया गया कि 20 वर्षो से वार्ड के कई मोहल्लों में आज तक झाड़ू तक नही लगा है। सड़कों पर पानी लगा हुआ है, घरों में शुद्ध पेयजल नही आ रहा है। मच्छरों को मारने वाले दवा का छिड़काव भी नही हो रहा है।
प्रदर्शन में हरेंद्र यादव, शशिबाला दुबे, अमिताभ जयसवाल, नौशाद अंसारी, अशोक विश्वकर्मा, इरफान अहमद, धनंजय श्रीवास्तव, नित्या पांडे, महानगर से प्रिया बौद्ध, राजेश राजभर, अजित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment