गोरखपुर। मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफि्ंटग चैम्पियनशिप में पूर्वात्तर रेलवे की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 गोल्ड एवं 01 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियां के शानदार प्रदर्षन पर पूवोर्त्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेष मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह एवं क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी हैं।
अखिल भारतीय वेटलिफि्ंटग चैम्पियनषिप में शानदार प्रदर्षन करते हुये 87 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मण्डल के लेखा विभाग में कार्यरत बी.एन.ऊषा ने गोल्ड मेडल, 81 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी मण्डल पर कार्यरत पूनम यादव ने गोल्ड मेडल, 71 किलोग्राम भार वर्ग में मण्डल रले प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के टी.आर.डी. विभाग में कार्यरत सरस्वती राउत ने गोल्ड मेडल, 55 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के चिकित्सा विभाग में कार्यरत वीरजीत कौर ने गोल्ड मेडल, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के यांत्रक विभाग में कार्यरत पूजा गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 76 किलोग्राम भारवर्ग में लखनऊ मण्डल के टी.आर.डी. विभाग में कार्यरत वेदान्ता गुप्ता ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूर्वोत्तर रेलवे का पताका फहराई ।
No comments:
Post a Comment