बस्ती। जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत ब्लॉक कप्तानगंज के ग्राम माझा में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन व विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में फ़सल विविधीकरण एवं अच्छे क़िस्म के बीज की उपलब्धता के विषय में किसानों से प्रतिक्रिया ली, जिसमें ग्राम के कृषकों ने सकारात्मक प्रक्रिया के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की सराहना की।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजनउन्होंने जलभराव की समस्या को लाभदायी उपक्रम में परिवर्तित करने हेतु मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की बात कही, जिसमें गाँव के लोगों को उनकी वर्तमान भौगोलिक परिस्थिति में ही आए उपार्जन की संभावनाओं में वृद्धि हो।
प्रक्षेत्र दिवस के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने केंद्र के पहल द्वारा सब्ज़ियों, दलहनी, तिलहनी तथा धान्य फसलों से माझा ग्राम के कृषकों को होने वाली लाभों पर प्रकाश डाला तथा किसानों ने भी खेती में होने वाली समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। ग्राम प्रधान माझा साहबदीन निषाद ने जिलाधिकारी से अपनी ग्राम पंचायत की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उपजिलाधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मत्स्य निदेशक, निदेशक रेशम, खंड विकास अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment