<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 17, 2022

वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन


संत कबीर नगर। जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालयए राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई0टी0आई0 चकदही परिसर खलीलाबाद, संत कबीर नगर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन एवं उत्साहबर्धन किया। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक कॅरियर ब्रिज स्किल साल्यूशनए डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड ट्रेनिंगए टी0वी0एस0 इन्टरप्राईजेजए सिप्ला आयुर्वेदा एवं स्वामान फाईनेन्स प्रा0लि0 ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 457 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक में ब्लाक हेड के पद पर 25 कॅरियर ब्रिज स्किल साल्यूशन में लाईनध्मशीन आपरेटर के पद पर 24ए डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड ट्रेनिंग में ट्रेनीज के पद पर 33ए टी0वी0एस0 इन्टरप्राईजेज में मारकेटिंग एजिक्युटिव के पद पर 13 सिप्ला आयुर्वेदा में सुपरवाईजर के पद पर 37 एवं स्वामान फाईनेन्स प्रा0लि0 में फिल्ड ऑफिसर के पद पर 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस प्रकार उक्त रोजगार मेले में कुल 149 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले में एम0आई0एस0 मैनेजर धीरेन्द्र विक्रम सिंहए प्रशान्त मिश्रा प्लेसमेंट प्रभारी अमित रावत, अभिषेक पाठक, संदीप सिंह, अजय राना एप्रगट नाथ सलमान आदि उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages