<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 17, 2022

demo-image

तीनों तहसीलों में छापे कर की गई कार्यवाही

karyvahi

संत कबीर नगर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों में छापे की कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी पीण्सीण् विश्वकर्मा ने बताया कि छापे की कार्यवाही में 33 उर्वरक बिक्री केंद्रों का जांच करते हुए 11 नमूने ग्रहित किए गए साथ ही दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिसए तीन विक्रेताओं को चेतावनी एवं एक प्रतिष्ठान सील की गई । तहसील खलीलाबाद क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी के द्वारा पचपोखरी क्षेत्र में इसरार अहमद खाद भंडार, अब्दुल कादिर खाद भंडार के द्वारा बिना किसी नोटिसध् सूचना के प्रतिष्ठान बंद किए किया पाया गया जिसके कारण उनको कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए बिक्री प्रतिबंधित की गई। इसी प्रकार देवापार क्षेत्र में जनता खाद भंडार के द्वारा दुकान बंद करके भाग जाने के कारण दुकान को सील कर दिया गया। इसी प्रकार क्षेत्र में चौधरी खाद भंडार, बाबूराम चौधरी माहनए एग्री जंक्शन पचपोखरीए यादव खाद भंडार, मौर्या खाद भंडार जूरी, चौधरी खाद भंडार भदाहएपी सी एफ किसान सेवा केंद्र कांटे, सिराज अहमद खाद, क्वालिटी फर्टिलाइजर अगयाए हसन ट्रेडर्स चिऊटीना, शक्तिमान कृषि सेवा केंद्र खलीलाबाद आदि का जांच किया गया जांच की कार्रवाई में तीन सिंगल सुपर फास्फेट एवं एक डीएपी का नमूना ग्रहण किया गया। तहसील धनघटा क्षेत्र में उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह के द्वारा सात उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच करते हुए 3 उर्वरक नमूने लिए गए आईएफएफडीसी धोबखरा, गुप्ता खाद भंडार मुखलिसपुर, मुमताज अली खाद भंडार मुखलिसपुर को जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं दिए जाने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत किया गया। 

इसी क्रम में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक द्वारा तहसील मेंहदावल के किसानों को खाद निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु आज तहसील अंतर्गत 07 दुकानों की जांच की गईए जिसमें 02 खाद बिक्री केंद्र को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के क्रम में शिवजी खाद भंडार, नंदौर, मनीष ट्रेडरएलोहरसन व किसान ट्रेडिंग कंपनी का निरीक्षण किया गया। लोहारसन में आफताब खाद भंडार बंद पाया गया जिसके लिए इन्हें पृथक से नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम आगे भी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे की कार्रवाई चलती रहेगी। जांच छापे की कार्यवाही के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री करने एवं रसीद किसानों को प्राप्त कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages