<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 19, 2022

पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को पुण्यतिथि पर किया गया याद

बस्ती। कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जयंती मनाई गयी। पार्टी पदाधिकारियों ने स्व. गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी जयकरन वर्मा ने कहा इन्दिरा गांधी का व्यक्तित्व विराट था। उनकी राजनैतिक ताकत की दुनिया कायल थी। 


अपनी देह का एक-एक कतरा राष्ट्र को समर्पित करने वाली लौह महिला कभी किसी कि आगे देश का सिर झुकने नही दिया। उन्हांने वैश्विक पटल पर भारत को जो गौरव दिलाया, उसे भारत कभी भुला नही सकेगा। प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा इन्दिरा जी जैसा अदम्य साहस किसी दूसरे राजनेता में देखने को नही मिला। हर परिस्थिति में निर्णय लेने क्षमता ने उन्हें लौह महिला के रूप में पहचान दी। 

पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा जिस कांग्रेस के दो महान सदस्यों ने देश के सम्मान और स्वाभिमान की खातिर अपना प्राण न्योछावर कर दिया कुछ अवसरवादी नेता उसे खत्म करने की बात करते हैं, उन्हे समझ लेना चाहिये जब तक देश रहेगा तब तक इन्दिरा गांधी का नाम रहेगा। बापू, इन्दिरा, पण्डित नेहरू, राजीव जी को खत्म करने की बात वालों को आसमान पर थूकने से बाज आना चाहिये। उन्होंने कांग्रेसजनों से एकजुट होकर वर्तमान राजजीतिक परिस्थितियों का सामना करने का आवाह्न किया। 

इस अवसर पर नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन हुआ और अधिसूचना जारी होने के बाद शीघ्र ही प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नर्वदेश्वर शुक्ल, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, गिरजेश पाल, राकेश पाण्डेय, डा. वाहिद सिद्धीकी, अशोक श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार साझा किये। अतीउल्लाह सिद्धीकी, साधूसरन आर्य, अवधेश सिंह, शौकत अली नान्हू, अजीज, अलीम अख्तर, मंजू पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, अनिल त्रिपाठी, सलाउद्दीन, लालजीत पहलवान, शिवाकांत त्रिपाठी, अमरेन्द्र प्रताप, जय प्रकाश चौबे आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages