- शिक्षक बच्चों को दें बेहतर शिक्षा ताकि बच्चे भारत को शिखर पर पहुंचाने में दे सकें महत्वपूर्ण योगदान
बस्ती। 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज बाल दिवस के अवसर पर राजन इंटरनेशनल कॉलेज में बच्चों ने कई प्रकार के स्टाल जिसमें खाने-पीने के सामान के साथ ही खेलने कूदने के भी स्टाल लगे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जय चौबे पूर्व विधायक खलीलाबाद , स्कूल के प्रिंसिपल शानू एन्टोनी और राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संजीव पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि जय चौबे पूर्व विधायक ने बच्चों के द्वारा लगाए गए खाने पीने के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए उनसे खरीदारी की ताकि बच्चों का हौसला बढ़ाया जा सके। बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टाल की सबसे खास बात यह रही कि लगाए गए स्टॉल से ₹170000 की खरीदारी बच्चों और गार्जियन के द्वारा किया गया। स्टाल से बिक्री में ग्रीन हाउस विजयी रहा इस स्टाल से 80000 अस्सी हजार की ख़रीदारी हुई।
बाल दिवस पर लगाये गये स्टाल से खरीदारी को आकर्षक बनाने के लिए स्कूल प्रबन्धन द्वारा मनोरंजन कूपन छपवाया गया था जिसे रुपये के बदले दिया जा रहा था और बच्चे उसी कूपन से खरीददारी कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि 14 नवम्बर को पूरे देश में चिल्ड्रेन्स डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे महानपुरुष जिन्होंने ने अपने देश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । देश आजाद होने के बाद प्रथम प्रधनमंत्री बने । जिसका बच्चों के साथ अपार सनेह,प्यार लगाव था । ऐसे महान पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को हम नमन करते हैं। आज इस मौके पर मुझे राजन इंटरनेशनल कॉलेज में आने का मौका मिला। आज इस मौके पर शिक्षक बंधुओं से अपील करना चाहता हूं , ये बच्चे जो यहाँ प्ले-वे से लेकर इंटर तक पढ़ाई कर रहे हैं ये देश के भविष्य हैं । उनको बेहतर शिक्षा दे जो आगे चलकर बेहतर निर्माण के साथ ही भारत को पूरे विश्व में शिखर तक पहुँचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके । आज के दिन बच्चों को समर्पित करता हूँ और उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ ।
बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टाल, और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिखा, मेघा के बाबू, प्रमिला, रेखा, प्रभु, निशु, अर्चना पटेल, किरण सब्स्टिन, श्वेता, शारिक़ खान, अम्बुज, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकुरीति पूनम, शालिनी, आकशी, संगीता, पूजा तमांग , अभिषेक पटेल, वैभव पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्र, बी.एड विभागाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment