लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित “अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट” के तीसरे दिन खेले गये पहले मैच में मैकेनिकल मावरिक्स ने आपरेटिंग एवेंजर्स पर 01-0 गोलों के अन्तर से जीत दर्ज की। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से प्रशान्त अवस्थी द्वारा एक गोल किया गया।
खेले गये दूसरे मैच में सिग्नल टावर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट पर 02-0 गोलों के अन्तर से जीत दर्ज की। सिग्नल टावर्स की ओर से पुरुषोत्तम और सनी प्रताप सिंह ने एक-एक गोल किया ।
दिन के तीसरे मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट को 05-0 गोल के अन्तर से मात दी। कामर्शियल चैलेंजर्स टीम की ओर से वी0बी0 सोनकर ने 03 गोल तथा मोनू और शोएब ने 01-01 गोल किया।
चौथे मैच में एकाउंट विजार्ड्स के वॉक ओवर के कारण आपरेटिंग एवेंजर्स को विजयी घोषित किया गया। इसी क्रम मे को सिक्योरिटी हंटर्स व सिग्नल टावर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व ट्रैक्शन टाइगर्स, पर्सनल वारियर्स व सिक्योरिटी हंटर्स, कामर्शियल चैलेंजर्स व सिग्नल टावर्स, पर्सनल वारियर्स व इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट तथा मैकेनिकल मावरिक्स व एकाउंट विजार्ड्स के मध्य मैच खेलें जाएगें।
No comments:
Post a Comment