संतकबीरनगर। स्वास्थ्य विभाग के वित्त व लेखा प्रबन्धक स्व. दारा सिंह के निधन से जनपद का स्वास्थ्य विभाग शोकाकुल हो गया है। उनके निधन की जानकारी होने के बाद जगह - जगह शोक सभाओं का आयोजन किया गया तथा उनको श्रद्धासुमन समर्पित किया गया। सीएमओ कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा कि स्व. दारा सिंह अपनी सहयोगी प्रवृत्ति के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते थे। उनके पास हर समस्या का एक उचित समाधान होता था।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी पांडेय ने कहा कि कभी भी उनके चेहरे पर तनाव नहीं आता था। कोरोना काल में उन्होंने विभाग में एक सार्थक योगदान दिया था। एसीएमओ डॉ एस रहमान, डॉ वी के चौधरी, डॉ आर पी मौर्या, डॉ सोहन गुप्ता, डॉ मुबारक अली, डीपीएम विनीत श्रीवास्तव, डीसीपीएम संजीव कुमार , खलीलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ राधेश्याम यादव, बीपीएम खलीलाबाद अभय त्रिपाठी, बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी, मृत्युंजय कुमार गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, फार्मासिस्ट सत्यव्रत त्रिपाठी, सुरजीत सिंह, दीनदयाल वर्मा, रितेश चौरसिया समेत अन्य लोगों ने इस अवसर पर शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह उनके परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शनिवार को अचानक उनकी तबियत खराब हुई और उनके परिजन उनको इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जा रहे थे, आगरा में उनकी मौत हो गयी । बताया जाता है कि उनके हृदय में समस्या आई थी।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली, मेंहदावल, खलीलाबाद , सांथा, बेलहरकला, सेमरियांवा, नाथनगर, हैसर बाजार, पौली के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब, बखिरा, हैसर तथा अन्य स्वास्थ्य उपकेन्द्र, कांशीराम आवासीय नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र मगहर, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब तथा आयुष्मान भारत केन्द्रों पर भी शोकसभा का आयोजन किया गया। जिले के तमाम अधिकारीगण बघौली ब्लाक क्षेत्र में स्थित उनके गांव मकदूमपुर भी गए तथा उनके परिवार के लोगों को ढांढस बधाया।
No comments:
Post a Comment