- बैठक में अधिवेशन को सफल बनाने पर विमर्श
बस्ती। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें 30 नवम्बर को जनपदीय शैक्षिक संगोष्ठी तथा अधिवेशन कराने का निर्णय हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिवेशन को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिवेशन में अपने जनपद के अलावा दूसरे जनपदों के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी तथा कई जनपदों के जिला पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष ने अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर सभी ब्लॉक पदाधिकारियों तथा जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। संघ के जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी पदों पर नामांकन 28 नवम्बर को प्रेस क्लब सभागार में तथा शैक्षिक संगोष्ठी एवं निर्वाचन का कार्यक्रम 30 नवंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में होगा।
इस दौरान अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, शशिकान्त धर द्विवेदी, सतीश शंकर शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, राम भरत वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय, इन्द्रसेन मिश्र, आनंद प्रताप सिंह, रीता शुक्ला, देवेन्द्र वर्मा, बब्बन पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, रजनीश मिश्र, अनूप चौधरी, रमेश विश्वकर्मा, राहुल उपाध्याय, दिनेश वर्मा, उपेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र नाथ, अरविन्द पाण्डेय, भैयाराम राव, विवेककान्त चौरसिया, मो. सलाम, कृष्ण कुमार वर्मा, सोनू यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment