बस्ती । दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 21 से 25 नवम्बर तक 5 दिवसीय श्रीहरिकथामृत का आयोजन गंगा प्रसाद लघु माध्यमिक विद्यालय बैरिहवा के परिसर में किया गया है। कथा हेतु रविवार को बैरिहवा चौराहे से रोडवेज होते हुये गांधीनगर, फौव्वारा चौराहे से कथा स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में श्रद्धालु, महिलायें सिर पर धार्मिक पुस्तक लिये आगे-आगे चल रहे थे। स्वामी विष्णु प्रकाशनन्द के संयोजन में निकली शोभा यात्रा में धार्मिक गीतों के बीच आस्थावान जयकारे लगा रहे थे। स्वामी विष्णु प्रकाशनन्द ने बताया कि श्रीहरिकथामृत में संकीर्तन के साथ ही अनेक महात्मा पधार रहे हैं।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पंकज त्रिपाठी, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, सन्तोष सिंह, अंकुर वर्मा, नीलम सिंह, राजन गुप्ता, प्रदीप शुक्ल, राम विनय पाण्डेय, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, जगदीश शुक्ल, राजेश चित्रगुप्त, दिनेश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, पिंकू बाबा, सर्वेश श्रीवास्तव, शरद सिंह रावत, बालजी श्रीवास्तव, स्वप्न खरे, अपराजिता सिन्हा, प्रीती श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, पवन वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, शुभम बारी के साथ ही अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment