<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 19, 2022

संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 106 मामले, 18 का हुआ निस्तारण

बस्ती। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी अवैध अतिक्रमण की सूची प्रस्तुत करें। संपूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। सभी लेखपाल और कानूनगो इसका पालन करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।

                                                        जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन

उन्हांने गम्भीर प्रकृति के शिकायतों को आज ही निस्तारण करने के लिए अलग-अलग टीम भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस के 393 मामाले सोमवार तक निस्तारित न किए गये तो डिफाल्टर हो जायेंगे। इसके निस्तारण के लिए विशेष ध्यान की आवश्यकता है। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग की 59, पुलिस के 23, विकास विभाग की 11 तथा अन्य विभागों की 13 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। 

तहसील दिवस के समापन अवसर पर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वर्ष में 100 घण्टे स्वयं साफ-सफाई करेंगे तथा 100 लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होने कहा कि घर एवं कार्यालय के आस-पास स्वच्छता रखने से हम बीमारियों से दूर रह सकते है। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम शैलेश दूबे ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर सीएमओ डा. आर. पी. मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages