बस्ती। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मो0 रफीक खान की 88 वर्षीय माता हसनैन खातून का रविवार को उनके जिला अस्पताल के निकट स्थित आवास पर निधन हो गया। उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था, वे अपने पीछे 3 पुत्र और 3 बेटियां छोड़ गयी है। उन्हें मुरलीजोत स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया।
मो0 रफीक खान की माता के निधन पर अनेक कांग्रेस नेताओं, समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद, सूर्यमणि पाण्डेय, सुधीर यादव, फरमान अहमद, उदयराम यादव, अरूण पाण्डेय, जावेद अख्तर, वाहिद अली सिद्दीकी, मो. वहीद, सज्जाद अली, भरत कुमार, शिवम, आदित्य, नवीन श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये श्रद्धांसुमन अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment