बस्ती। भाजपा नेता पंडित अमन शुक्ला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाने जा रहे थे इसकी सूचना मिलते ही गौर थाना प्रभारी संजय कुमार ने सक्रियता दिखाते हुए पंडित अमन शुक्ला और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें कि आज रुधौली विधानसभा के बुद्धि बाजार में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की एक सभा अपने रुधौली विधानसभा प्रत्याशी पुष्कर आदित्य के समर्थन में 2:00 बजे होनी थी।
मुख्यमंत्री नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल के थाना रुधौली जनपद बस्ती आगमन के पूर्व थाना गौर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंडित अमन शुक्ला के नेतृत्व में कुछ लोग मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। इसके संबंध में थाना गौर पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए पंडित अमन शुक्ला सहित उसके अन्य सहयोगियों कुल 7 लोगों को रेलवे स्टेशन गौर के सामने मुख्य मार्ग से समय करीब 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पंडित अमन शुक्ला के साथ शुभम शुक्ला पुत्र अर्जुन शुक्ला निवासी ग्राम परासडीह थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ,सचिन शुक्ला पुत्र सुरेंद्र नाथ शुक्ला निवासी ग्राम चकचई थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष , सूर्य नारायण शुक्ला पुत्र काशीनाथ शुक्ला निवासी ग्राम परासडीह थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष , राकेश शुक्ला पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम परासडीह उम्र करीब 28 वर्ष,संदीप शुक्ला पुत्र गुलाब शुक्ला निवासी ग्राम परासडीह उम्र करीब 20 वर्ष थाना गौर जनपद बस्ती , रामजी यादव पुत्र पुल्लू यादव निवासी ग्राम परासडीह थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। सभी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment