बस्ती। जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा 307 हर्रैया के लिए के.एन. शाह मो.नं.-9696230676, 308 कप्तानगंज के लिए अरूण के. विजयन मो.नं.-9120680017, 309 रूधौली के लिए एम. विजय लक्ष्मी मो.नं.-9120680053, 310 बस्ती सदर के लिए एन. गूहेन, मो.नं.-9569018901, 311 महादेवा के लिए सुशांत कुमार बारिक मो.नं.-8081231621 तथा व्यय प्रेक्षक हर्रैया एवं कप्तानगंज युद्धस्त कुमार मो.नं.-9120887636 एवं रूधौली, बस्ती सदर एवं कप्तानगंज वी.एन. मंगराजू मो.नं.-9120889373 तथा पुलिस विभाग के लिए प्रेक्षक वी. कंडास्वामी मो.नं.-7307019889 को नियुक्त किया गया है।
उन्होेने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के सहयोग के लिए हर्रैया में सहायक व्यय प्रेक्षक राजीव लोचन मो.नं.-9455100117, कप्तानगंज में अजय प्रताप सिंह मो.नं.-9555147244, रूधौली में पंकज कुमार यादव मो.नं.-8052904343 एवं महादेवा में विनय कुमार वर्मा मो.नं.-8354070162 को नामित किया गया है।
No comments:
Post a Comment