अरुणेश श्रीवास्तव |
आया बसंत ऋतु आया
लोगों का मन हर्षाया
खेतों में हरियाली लाया
सबको यह ऋतु भाया
देखो आया बसंत ऋतु आया
लोगों का मन हर्षाया
सरसों के देखो फूल खिले
आम के पेड़ो में बौर लदे
गेहूँ के देखो बाल खिले
भौरों, तितलियों के झुंड दिखे
देखो आया बसंत ऋतु आया
लोगों का मन हर्षाया
मां वीणा वादनी का प्रकाट्य हुआ
सबके अंदर मां सरस्वती का वास हुआ
स्कूलों में माँ का पूजन अर्चन हुआ
लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ
देखो आया बसंत ऋतु आया
लोगों का मन हर्षाया
स्वरचित
अरुणेश श्रीवास्तव
9598462331
No comments:
Post a Comment