गोरखपुर । समाजवादी पार्टी 322 शहर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला के जनसंपर्क अभियान के तहत राजेन्द्र नगर एवं मोहद्दीपुर जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमती सुभावती शुक्ला ने डोर टू डोर जाकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त , बच्चों को मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए पेंशन, मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा, ₹10 में गरीब को समाजवादी कैंटीन के माध्यम से भोजन दिया जाएगा। मोहल्लों में जिस तरह पानी सड़कों पर लग जाने से बाढ़ की स्थिति बन गई है नाली बजबज आ रहे हैं उससे निजात दिलाया जाएगा। सड़कों एवं नाली का समूचा निर्माण कराया जाएगा। भाजपा की योगी सरकार ने गोरखपुर की जनता को केवल ठगने का काम किया है। इस बार जनता ने मूड बना लिया है की सुभावती शुक्ला को सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र यादव, संजय, अवधेश पांडे, विजय यादव, संजय पांडे, रिंकी जायसवाल, कंचन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, विंध्यवासिनी जयसवाल, राजू पांडे, शिवाजी शुक्ला, जावेद खान, रौनक श्रीवास्तव, अशोक चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment