<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 23, 2022

सुभावती शुक्ला ने जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन

 


गोरखपुर । समाजवादी पार्टी 322 शहर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला के जनसंपर्क अभियान के तहत राजेन्द्र नगर एवं  मोहद्दीपुर जोरदार स्वागत किया गया। श्रीमती सुभावती शुक्ला ने डोर टू डोर जाकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त , बच्चों को मुफ्त शिक्षा, महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए पेंशन, मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा, ₹10 में गरीब को समाजवादी कैंटीन के माध्यम से भोजन दिया जाएगा। मोहल्लों में जिस तरह पानी सड़कों पर लग जाने से बाढ़ की स्थिति बन गई है नाली बजबज आ रहे हैं उससे निजात दिलाया जाएगा। सड़कों एवं नाली का समूचा निर्माण कराया जाएगा। भाजपा की योगी सरकार ने गोरखपुर की जनता को केवल ठगने का काम किया है। इस बार जनता ने मूड बना लिया है की  सुभावती  शुक्ला को सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र यादव, संजय, अवधेश पांडे,  विजय यादव, संजय पांडे, रिंकी जायसवाल, कंचन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, विंध्यवासिनी जयसवाल, राजू पांडे, शिवाजी शुक्ला, जावेद खान, रौनक श्रीवास्तव, अशोक चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages