<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 3, 2022

नामांकन दाखिल करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा नेता जितेन्द्र पाल ने किया स्वागत

 बस्ती। मूड़घाट चौराहे पर पूर्व श्रम मंत्री एवं फाजिलनगर के सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा नेता जितेन्द्र पाल एवं उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। श्री मौर्य अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। संक्षिप्त मुलाकात में समर्थकों से उन्होने कहा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। जनता अहंकारी सत्ता से ऊब चुकी है। भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति ने जनता को बहुत निराश किया है।


समग्र विकास की कल्पना संकीर्ण मानसिकता की भेंट चढ़ गयी है। समाज को तरह तरह से बांटकर जनता को गुमराह किया गया। पांच साल पूरा होने पर अब नेताओं को जवाब देना पड़ रहा है तो वे मुंह छिपाते फिर रहे हैं। उन्होने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश सरकार की अधूरी परियोजनायें पूरी होंगी और भेदभाव से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास होगा। जितेन्द्र पाल ने विश्वास दिलाया कि पार्टी नेतृत्व और उनके द्वारा जो निर्देश होंगे उन पर अक्षरशः अमल किया जायेगा।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से नागेन्द्र पाल, राहुल पाल, संजीव पाल, चन्द्रभान चौधरी, मो. सलीम, विजय प्रकाश चौधरी, विक्रम गौतम, मूलचन्द भगत, रामशंकर यादव, कृतिक कुमार, संतोष कुमार तिवारी, बालमुकुन्द चौधरी, बीरबहादुर चौधरी, राकेश चौधरी, आलोक चौधरी, रमेश सिंह, नीरज सिंह, रविकांत विश्वकर्मा, संदीप सिंह, अमित पाल, रमेश गुप्ता, रामभवन, रामचन्द्र यादव, इरशाद अहमद, सर्वेश वर्मा, जयप्रकाश यादव, शिवभोले, विभाकर शुक्ल, प्रमोद राजभर, तनमीश अलवी, राजाराम गौड़, गुड्डू मंसूरी, जिब्बू खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages