<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 14, 2022

मतदाता जागरूकता के लिए निकला मशाल जूलूस

- मसाल जुलूस का डीएम ने स्काई लैंप उड़ाकर और आसमानी पटाखें जला कर किया उद्घाटन


बस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। दक्षिण दरवाजा से मसाल जलूस निकाल कर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मतदाताओं को जागरूक किया।

पुरानी बस्ती क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा से मसाल जुलूस का उन्होने स्काई लैंप उड़ाकर और आसमानी पटाखें जला कर उद्घाटन किया। मसाल जलाकर खिलाड़ी हिना खातून को सौंपा और साथ साथ मंगल बाजार, करुआ बाबा चौक, काली मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त किया गया। रास्ते मे पड़ने वाले सभी मस्जिद और मंदिरों के जिम्मेदार सदस्यों और व्यापारियों ने जलूस में मौजूद जिलाधिकारी सौम्य अग्रवाल, सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आइकॉन डॉ श्रेया का फूल मालाओं से स्वागत किया।

उन्होने कहा कि आने वाले 3 मार्च को सभी लोग शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आएं, क्योंकि जब हम अपने मत का सही प्रयोग करेंगे तभी एक अच्छी सरकार का चुनाव कर सकते हैं। आपने अपने प्रतिष्ठानों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की।

सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने कहां कि हमे अपने अधिकारों की पहचान होनी चाहिए, हमारे एक मत से सरकारें बनती और बिगड़ती हैं, इस लिए हमारा एक वोट महत्वपूर्ण है, सभी लोग खुद भी वोट करें और अपने परिवार का शत प्रतिशत मतदान कराएं।

स्वीप आइकॉन डॉ श्रेया ने कहा कि पुरानी बस्ती के ज्यादातर बूथों पर वोट प्रतिशत बहुत खराब है, हम लोग आपको जागरूक करने आये हैं, आपके अधिकारों के बारे में बताने आये हैं, इस चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लीजिये और बस्ती के मत प्रतिशत को प्रदेश में नंबर एक बनाइये।

कार्यक्रम के संयोजक इमरान अली, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ वर्मा, जीवीएम स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सोनी, गौरव गुप्ता, अजय चौरसिया, प्रशांत श्रीवास्तव, मो इमरान, अब्दुल रहमान, आनंद पाटिल, बबलू सोनी, डॉ उमेश उपाध्यय, मज़हर आज़ाद, राजन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भोला, फ़ैज़ अहमद, रियाजत अली, सेराज अहमद, शराफत अली, विशाल पांडेय, सभासद अब्दुल अजीज, कामरुलहुदा कम्मू, मो सिद्दीक, अबूबकर, कारी जमील, कंचम कसौधन, श्रद्धा कसौधन, इशिका, युवराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages