बस्ती। बसंत पंचमी का पावन पर्व 5 फरवरी शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धा पूर्वक गायत्री शक्तिपीठ पर संपन्न होगा। 4 फरवरी शुक्रवार प्रातः 7ः00 बजे से गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ, 5 फरवरी शनिवार प्रातः 7ः00 अखंड जप का समापन, 5 फरवरी शनिवार प्रातः 8ः00 बजे से यज्ञ एवं विविध संस्कार, अपरान्ह 2ः00 बजे से पर्व पूजन उद्बोधन, संगीत, दीप यज्ञ पूर्णाहुति संकल्प श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।
गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सामूहिक सहभोज (भंडारा) का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियो से अपील किया की इस बसंत पंचमी के उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधारे।
No comments:
Post a Comment