<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 11, 2022

गनेशपुर में हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

 मतदाताओं की ताकत से फिर विधायक बनेंगे दयाराम चौधरी- हरीश द्विवेदी


बस्ती । शुक्रवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दयाराम चौधरी के गनेशपुर स्थित शंकरनगर चौराहे पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि दयाराम चौधरी भाजपा के बेदाग उम्मीदवार है। मुण्डेरवा चीनी मिल शुरू होने से लेकर बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य  किये गये है। वे पुनः ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे और भाजपा पुनः प्रदेश में मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि भाजपा का चुनाव मतदाता स्वयं आगे आकर लड़ रहे हैं। हमने सामूहिक प्रयास से उनका भरोसा जीता है।

भाजपा प्रत्याशी विधायक दयाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुये कहा कि  पार्टी अपने नीति, कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं, मतदाताओें की ताकत से पुनः विजय हासिल करेगी। कहा कि कोरोना काल में भी विकास कार्य और जन संवाद जारी रहा। मतदाताओं को पता है कि भाजपा ही उनके सुखः दुःख में भागीदार हो सकती है। पात्रों में निःशुल्क अनाज, चना, तेल, नमक आदि वितरण कराकर भाजपा ने सिद्ध कर दिया है कि गांव- गरीब का विकास हमारा प्रथम लक्ष्य है। विकास के जो कार्य शेष रह गये हैं, सरकार गठन के तत्काल बाद उसे प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय, संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव ‘ गोला’ मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, दिवाकर मिश्र, गजेन्द्रमणि त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, राम विलास शर्मा, मनीष चौधरी, दुष्यंत विक्रम सिंह, ओंकार चौधरी, संजय चौरसिया, गौरव पाल, राजकुमार शुक्ल, सुरेश सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, बंटी मिश्र, आशीष चौधरी, राजन पाण्डेय, रामभवन यादव, राज मण्डल, प्रभाकर मिश्र, रामरक्षा पाण्डेय, विकास ठाकुर, उमेश तिवारी, विक्रम चौधरी, विशाल चौधरी, राज बहादुर यादव, पुष्पराज मिश्र, विद्यामणि सिंह के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages