बस्ती। अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री शीतल के आगमन पर एक गोष्ठी वरिष्ठ अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि शीतल ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज का दर्पण होता है समाज हमेशा ही सर्वाधिक भरोसा अधिवक्ता समाज पर ही करता है। इसलिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वस्थ लोकतंत्र की मजबूती व अपने कर्तब्यों का पालन करने का आग्रह अधिवक्ता समाज किया साथ ही कि प्रत्येक अधिवक्ता स्वयं परिवार सहित मतदान करें तथा 10 अन्य परिवारों को अवश्य ही मतदान करने की प्रेरणा दें और यह सुनिश्चित करें कि मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके अतिरिक्त उन्होंने भयमुक्त,दंगामुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने वाले दल के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री बृजेन्द्र सिह ने भी अपना व अपनो का शत प्रतिशत मतदान हो जाये ऐसा संकल्प दिलाया।
सभा में श्री अवधेश प्रताप सिंह एडवोकेट चंद्रभान सिंह विजय सेन सिंह जय गोविंद सिंह( एडीजी सी क्रिमिनल) प्रदीप ओझा जी( एडीजीसी क्रिमिनल) रणविजय सिंह( ए डीजीसी सिविल) वंदना चौधरी जी( एडीजीसी क्रिमिनल) कृष्ण मोहन उपाध्याय जी रामकृपाल चौधरी दिलीप श्रीवास्तव शिवेंद्र सिंह रामचंद्र राजभर प्रवीण सिंह नरेंद्र पांडे कृष्ण कुमार शर्मा टिंकल शुक्ला रवि कांत तिवारी दीपक कुमार सिंह पंकज कुमार सिंह अशोक कुमार सिंह अभिषेक पाठक आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे और सभा का संचालन श्री आलोक कुमार पांडे जी ने किया
No comments:
Post a Comment