<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 23, 2022

स्काउट एण्ड गाइड की विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका - सौम्या अग्रवाल

 बस्ती। स्काउट एण्ड गाइड की विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस महत्व को समझते हुए सभी स्काउट गाइड लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवल ने दिया है। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में स्काउट गाइड कैप्टन, प्रधानाचार्य तथा अध्यापकगण को सम्बोधित करते हुए उन्होेने कहा कि सभी विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं की स्काउट की टीम गठित करें। उन्हें डेªस और स्कार्फ उपलब्ध कराये।



उन्होने कहा कि सभी मतदान बूथ वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य बूथों को आकर्षक ढंग से सजाये। पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि हर तरह से उसको माड्ल बूथ बनावे। विद्यालय के एक कमरे को वेटिंग रूम बना दें। स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाये, जो वहॉ मतदाताओं की मदद करें।

उन्होने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड को इथिकल मतदान कराना है। नये लोगों को प्रेरित करके अधिक से अधिक मतदान कराना है। 10 बच्चों की टोली गॉव में जाकर लोगों को मतदान के लिए बूथ पर भेजेंगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालय स्काउट एण्ड गाइड का समुचित गठन कर लें, रजिस्टेªशन करा लें। भविष्य में भी उनको ऐसे कार्यो को करना होगा।

मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वर्तमान समय से मतदाता जागरूकता अभियान पूरी सक्रियता से संचालित किया जा रहा है। समाज का हर वर्ग जागरूकता के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहा है। आगामी 03 मार्च को शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य है। इसको प्राप्त करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

स्वीप आईकान डा. श्रेया ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान बस्ती के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि कोई भी व्यक्ति बस्ती का सम्मान झुकने नही देगा तथा शतप्रतिशत मतदान अवश्य करेंगा। जिला विद्यालय निरीक्षण डी.एस. यादव ने सभी का स्वागत किया।

       बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि जिले में विभाग के 1750 स्कूलों पर बूथ बनाये गये है। सभी स्कूलों पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक जो चुनाव ड्यिूटी में नही लगे है, मतदाता जागरूकता का कार्य करेंगे। समारोह को अनिल श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।

       संचालन स्काउट गाइड सत्या पाण्डेय तथा आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवबहादुर सिंह, श्रीमती नीलम सिंह, विद्याधर वर्मा, हरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश प्रसाद तिवारी, कुलदीप सिंह, अमित कुमार शुक्ल, मनोज कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, अमित शुक्ला उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जन को मतदाता शपथ दिलाई तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages