बस्ती । सोमवार को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की बैठक कचहरी परिसर में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अधिवक्ता के.पी. सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये बूथ स्तर पर पूरी तैयारी से जुट जाने की जरूरत है।
बैठक में मुद्दे तय करने के साथ ही जिम्मेदारियां बांटी गई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर से प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गो की एकजुटता से ही बदलाव आयेगा। कहा कि अधिवक्ता समाज स्थितियों को बेहतर ढंग से समझते है। पार्टी की सरकार बनने पर अधिवक्ता हितों के लिये हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा।
सपा अधिवक्ता सभा की बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, महासचिव जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि लगातार सम्पर्क अभियान जारी रखा गया है। इस बार भाजपा सरकार से त्रस्त मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं। मुख्य रूप से अखिलेश पाण्डेय, अधिवक्ता अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिबलू’ शब्बीर अहमद, हरेश्याम विश्वकर्मा, अनिल यादव, सत्येन्द्र प्रसाद यादव, रामनरेश चौहान, राम सिंह गौड़, अजीत कुमार, वीरेन्द्र पटेल, अवधेश यादव, वीरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment