<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, February 3, 2022

चुनाव ड्यिटी में लगे लोगों को प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिस्चित करें अधिकारी- डीएम

 - विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्र लगवाकर किशोरों का दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें : डीएम

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल

बस्ती। 04 फरवरी से सभी तहसील, ब्लाक, बीआरसी तथा सीएचसी पर कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित करके चुनाव ड्यिटी में लगे राजस्व, पुलिस, विकास, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। जूम माध्यम से बैठक करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि सभी एसडीएम, सीओ पुलिस, बीडीओ, एबीएसए डबल डोज लगवाने वाले कर्मचारियों जिनका 09 माह पूरा हो गया है का प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि 04 फरवरी से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का नामांकन शुरू हो रहा है। 07 फरवरी से किसान डिग्री कालेज में दो पाली में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। इसी बीच में एमएलसी निर्वाचन की प्रक्रिया भी संचालित होगी। ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी तहसील, ब्लाक, बीआरसी पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि 14 से 17 वर्ग आयु के किशोरो को 03 जनवरी 2022 से प्रथम डोज लगाया गया है। इनका दूसरा डोज भी 04 फरवरी से ड्यू हो रहा है। सभी एसडीएम, बीडीओ अपने क्षेत्र के विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्र लगवाकर किशोरों का दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। इस आयु वर्ग के लगभग 10 हजार किशोरों का फर्स्ट डोज लगना शेष है। इनका भी टीकाकरण करायें।

उन्होने बताया कि 15 से 17 वर्ष के 158460 कुल 91.68 प्रतिशत किशोरो को टीका लगाकर प्रदेश में 7वॉ स्थान हासिल किया है। जिले में 1889145 कुल 100.93 प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज  टीका लगाकर प्रदेश में 32वॉ स्थान प्राप्त किया है। कुल 1286479 लोगों को 68.73 प्रतिशत सेकेण्ड डोज का टीका लगाकर प्रदेश में 49वॉ स्थान हासिल किया है। 17120 लोगों को कुल 56.85 प्रतिशत प्रिकाशन डोज लगाकर प्रदेश में 59वॉ स्थान हासिल किया है।  

जूम मीटिंग में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जीके झॉ, डॉ. फखरेयार  हुसैन, डॉ. सीके वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डॉ. स्नेहल, सुधीर कुमार, यूएनडीपी के हरेंद्र, उमेश कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुड़े रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages