<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 25, 2022

केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को डीएम ने दिलायी शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बस्ती । मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिला अस्पताल गेट नम्बर-2 पर आयोजित कार्यक्रम में केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को आगामी 03 मार्च को अधिकाधिक मतदान कराने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी 03 मार्च को सभी सदस्य स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिवार एवं एसोसिएशन के सदस्यों कोे भी मतदान कराने हेतु प्रेरित करेंगें।


उन्होेने संतोष व्यक्त किया कि एसोसिएशन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सभी दवा की दुकानों पर बैनर-पोस्टर लगाये गये है, विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगायी गयी है, दवा देने के लिफाफो पर 03 मार्च को मतदान करने के नारे की मोहर लगाकर ग्राहको को दिया जा रहा है।
सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस विधानसभा में शतप्रतिशत मतदान कराना है। स्वीप आईकान डा. श्रेया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की दवा की दुकानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जाय। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि जिले में कुल 1800 दवा की दुकाने है। सभी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
       इस अवसर पर आशुतोष राय, शीतला पटेल, डा. अजीत श्रीवास्तव, पवन मल्होत्रा, विशाल मल्होत्रा, अशोक सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय, रामगोपाल कसौधन ने समारोह को सम्बोधित किया तथा अधिकाधिक मतदान कराने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर ड्रग स्पेक्टर सीमा वर्मा, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, शक्ति गुप्ता, आशीष अग्रवाल, नीरज गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश, शकील मोहम्मद, अतुल, ज्ञानीश श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, नीरज गुप्ता, जयगोपाल गुप्ता तथा संभ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें।
        इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप आईकान डा. श्रेया ने श्रीमंगला काली मन्दिर से निषाद टोला, पिकौरा शिवगुलाम वार्ड में मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। बालीबाल खिलाड़ी हिना खातून मशाल एवं मतदाता जागरूकता रथ गीत बजाते हुए आगे चला। मशाल जुलूस का समापन रंजीत चौराहें पर हुआ।
       इस अवसर पर ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, यदुवंश चौधरी, सभासद प्रतिनिधि आशीष शुक्ला, कमल किशोर शुक्ला, हेमन्त उपाध्याय, कृष्ण गोपाल निषाद, ज्ञानेन्द्र मिश्र, विनोद शुक्ला, जयराम निषाद, अभिमन्यु तिवारी, दौलतराम भारती, इमरान अली, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, हिमान्शु, राहुल श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages