<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 22, 2022

पत्रक बाँट मतदान के लिए किया जागरूक


बस्ती । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मशाल जुलूस रोडवेज तिराहा से चलकर शिवाय होटल होते हुए गांव गुड़िया तक निकाली गई। रैली का नेतृत्व आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी, बेसिक शिक्षा विभाग तथा कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड ने किया। गांव गुड़िया गांव के बारे में बताया गया है कि पिछले निर्वाचन में यहां पर सबसे कम मतदान हुआ था। गांव में दिन में कुछ वॉलिंटियर्स गए थे, लोगों को पत्रक दिया गया और उनसे अपील किया गया कि इस बार वे अधिक से अधिक मतदान करें।

     मतदाता जागरूकता रैली को सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप आईकॉन डा. श्रेया ने मशाल जलाया, जिसे हिना खान पूरे रास्ते लेकर गई। स्वीप आईकॉन डॉ. श्रेया ने मार्ग में पड़ने वाले सभी घरों में जाकर लोगों को पत्रक दिया तथा उन्हें 03 मार्च को मतदान करने के लिए अनुरोध किया।
     मशाल जुलूस जागरूकता रैली में रामकुमार वर्मा, सत्या पांडेय, राजेश चित्रगुप्त, हिना खान, संतोष कुमार सिंह, अविनाश दुबे, मोहम्मद इमरान, हरदीप सिंह, सनम सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, कन्हैया लाल चौधरी, झीनक चौधरी, अमन पांडेय, चन्द्रवीर सिंह, अमृतपाल सिंह, हरदीप सिंह पुरी, उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages