<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 20, 2022

बसपा के मुण्डेरवा कार्यालय का उद्घाटन

 - डा. आलोक रंजन जैसे शिक्षित युवा लायेंगे राजनीति में बदलाव- डा. आर.एन. चौधरी

बस्ती । शनिवार को वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी डा. आर.एन. चौधरी ने मुण्डेरवा कस्बे में बहुजन समाज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि राजनीति में अच्छे लोग आयेेंगे तभी मतदाताओं की आकांक्षायें पूरी होंगी। बस्ती सदर से डा. आलोक रंजन स्वच्छ छवि के प्रत्याशी और चिकित्सक हैं। पढ़े लिखे योग्य लोगों का विधानसभा में होना जरूरी है। आलोक जैसे युवा राजनीति के क्षेत्र में बड़ी संभावना है। यह अच्छी बात है कि उन्हें सभी वर्ग के मतदाताओं का  समर्थन प्राप्त हो रहा है।


कार्यालय उद्घाटन के मौके पर अनेक वक्ताओं ने कहा कि बस्ती सदर की यह सीट बसपा के लिये सदैव प्रभावशाली रही है। यही से पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार नन्दू ने जगदम्बिका पाल और उनके पुत्र पाल को पराजित किया था। प्रत्याशी डा. आलोक रंजन ने कहा कि बस्ती का बेटा हूं, अवसर मिला तो जितना संभव होगा विकास कार्य को गति देने के साथ ही लोगों का भरोसा जीता जायेगा। कहा कि उन्होने अपने पिता वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. वी.के. वर्मा से बचपन से ही समाजसेवा का गुण सीखा है।

भाजपा, सपा से ऊबे मतदाता इस बार बसपा के पक्ष में मतदान का मन बना चुके हैं। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चौधरी उर्फ नाटे चौधरी, महेन्द्र कुमार चौधरी, डा. परमात्मा प्रसाद, पंकज भट्ट, अभय वर्मा, डा. मदन सिंह, अरविन्द कुमार चौधरी, डा. परमात्मा चौधरी, रामवेलास, भरथराज चौधरी, सुभाष चन्द्र, डा. सतीश चन्द्र चौधरी, दिलीप चन्द्र चौधरी, गंगाराम, रघुनाथ पटेल, मस्तराम, दिवाकर कपूर, काली चरन, मुन्नालाल, सुरेन्द्र कुमार, घनश्याम पति,डा. राम जियावन, चन्द्रशेखर तिवारी, अंकुर पाण्डेय, दीनबंधु उपाध्याय, विनय मौर्य

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages