बस्ती । आचार्य रामचन्द्र शुक्ल को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। बुधवार को सोशल क्लब मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में क्लब पदाधिकारियों ने बड़े वन स्थित उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन् करते हुये उनके योगदान पर विमर्श किया गया।
मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद अंततः आचार्य शुक्ल की प्रतिमा स्थापित हुई और अब तो मुख्यालय पर आचार्य शुक्ल की तीन प्रतिमायें हैं। युवा पीढी को आचार्य शुक्ल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव और दीपक गौड़ ने कहा कि अगौना गांव में जन्में आचार्य शुक्ल हिन्दी साहित्य के उज्जवल नक्षत्र है। वे सदैव याद किये जायेंगे। वे जनपद के गौरव और विश्व हिन्दी साहित्य में आलोचना सम्राट है।
आचार्य शुक्ल को पुण्य तिथि पर नमन् करने वालों में मुख्य रूप से क्लब के मनीष भट्ट, नीरज यादव, ऋषभ पांडेय गौरव गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव वीरू, राहुल पटेल, रमेश गुप्ता , आशीष श्रीवास्तव बीरू चौधरी, शिवकुमार, अरविन्द, राहुल सिंह, सौरभ , दिलीप कुमार यादव नितराम यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment