- टीबी सर्वाइवर्स रह चुके 30 लोग बने हैं टीबी चैम्पियंस
बस्ती। टीबी चैम्पियंस को सेल्फ लर्निंग कोर्स कराया जाएगा। जिले के 30 टीबी सर्वाइवर्स को उनकी सहमति के बाद बतौर टीबी चैम्पियंस चुना गया है। कोर्स पूरा करने के बाद यह लोग आम लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही संभावित मरीजों की काउंसिलिंग कर उन्हें जांच व इलाज के लिए प्रेरित करेंगे। देश से वर्ष 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें इलाज के साथ ही आम लोगों में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर समय से जांच व इलाज पर विशेष जोर है। टीबी चैम्पियंस इस अभियान की एक कड़ी के रूप में काम करेंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके मिश्र ने बताया कि टीबी चैम्पियंस का यह सेल्फ लर्निंग कोर्स राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। इसके लिए टीबी चैम्पियंस को तैयार किया जा रहा है। जिनके पास स्मार्ट फोन है, उनके फोन पर टीबी आरोग्य साथी ऐप स्टॉल किया जा रहा है। इस कोर्स को एक माह के अंदर पूरा कराए जाने के लक्ष्य है। इसके बाद यह लोग अपने क्षेत्र में सेवाएं देंगे। टीबी चैम्पियंस से कहा जा रहा है कि अगर सेल्फ लर्निंग कोर्स के लिए यदि कोई उनका सुझाव होगा तो उसे आला अधिकारियों तक प्रेषित किया जाएगा। टीबी चैम्पियंस की गतिविधियों को रिपोर्ट किया जाएगा।
डॉ. मिश्र ने बताया कि टीबी चैम्पियंस वह लोग हैं, जो किसी कारण से टीबी रोग से ग्रसित हो गए थे, उन्होंने समय से जांच कराई व टीबी की दवा का कोर्स पूरा किया। इसके परिणाम स्वरूप अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। यही भावन अन्य लोगों में भी जगानी है। टीबी एक इलाज वाला रोग है। सही तरीके से इलाज कराकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment