बस्ती। थाना छावनी पुलिस व एसओजी टीम बस्ती द्वारा रात्रि में हाइवे मार्ग पर खडे माल वाहक वाहनो से मालो की चोरी करने वाले गिरोह के 01 शातिर अपराधी राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता निवासी कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर को चोरी के सामान व एक अर्टिगा कार के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय व एसओजी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी जनपद बस्ती में चोरी गये 92 गत्ता फार्चून सरसो का तेल चोरी करने वाले चोरों को मूखबीर के सूचना के आधार पर नवीन मण्डी हडिया थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती से 31 जनवरी को चोरी गये फार्चून कच्ची घानी सरसो का तेल 09 गत्ता व 20 गत्ता चन्दन तेल थाना हरैया की घटना से सम्बन्धित व घटना में प्रयोग में लाये गये वाहन के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथ कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मुजुरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज, बृजेश निषाद पुत्र तुफानी निषाद निवासी लहंगवारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर भी थे जो हम लोगो के गाडी में तेल है हम लोग थाना क्षेत्र छावनी में सैनिक ढाबा जो पचवस के पास हाइवे पर है वही पर खडी एक ट्रेलर जिसके ड्राइवर व खलासी सो रहे थे ट्रेलर का तिरपाल काटकर फार्चून ब्राण्ड कच्ची घानी सरसो का तेल उतारे थे तथा थाना क्षेत्र हरैया में मुसलमानी ढाबा के पास खडी ट्रक से तिरपाल काटकर चन्दन ब्राण्ड तेल उतारे थे ।
No comments:
Post a Comment