बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 9 किलो 760 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव मय पुलिस फोर्स व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा शिवकुमार जायसवाल पुत्र पदुमनाथ जायसवाल निवासी गोकरननाथ शिवाला कलवार पुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को 9 किलो 760 ग्राम नाजायज गांजा के साथ हडिया चौराहे के पास गिरफ्तार किया गया ।
No comments:
Post a Comment