बस्ती। थाना नगर व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना नगर में गुमशुदा बालक को नेपाल से 50 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया। थाना नगर पुलिस व एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में इलाहा प्रहरी कार्यालय बुटवल रुपनदेही नेपाल की पुलिस के सहयोग से मेहनौना के पास से अपहृत बालक बरामद कर लिया गया है, एवं अभियुक्त देवेन्द्र कुमार न्यूपाने पुत्र चेतनरायन न्यूपाने निवासी मिश्रवलिया रामनगर 07 जिला नवलपरासी नेपाल को 02 फरवरी समय 5 बजे गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस के कब्जे में रखा गया है, अभियुक्त को अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा 50 घण्टे के अन्दर अपहृत बालक की बरामदगी करने वाली टीम को 25000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
31 जनवरी को अब्दुल रहमान पुत्र अरशद वसीम उम्र करीब 4 वर्ष निवासी ग्राम टेमा थाना नगर जनपद बस्ती जो समय करीब 11.00 बजे अपने घर के पास खेल रहा था, वही से कही गायब हो गया जिसके सम्बंध में थाना नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।
बालक को बरामद करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक नगर मृत्युञ्जय कुमार पाठक , प्रभारी एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम उप निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक दुर्गविजय, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक शशिशेखर सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment