बस्ती। थाना गौर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व FST टीम प्रभारी राधेश्याम द्वारा कस्बा बभनान बैरियर पर चेकिंग के दौरान व्यक्ति के पास से रुपये 3,00,000/- (तीन लाख रुपया) बरामद किया गया।विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत लागू आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गौर पुलिस व FST टीम द्वारा कस्बा बभनान में चेकिंग के दौरान रामजनम पुत्र बुद्धिराम निवासी ग्राम सिधारी जोत (केसराई) थाना गौर जनपद बस्ती के मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या UP-51-K-4283 में लगे डिग्गी से रुपये 3,00,000/- (तीन लाख रुपया) बरामद किया गया । पूछताछ में बरामद रुपये का कोई संतोषजनक विवरण उपलब्ध न कराने के कारण थाना गौर पुलिस द्वारा रुपयों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment