गोरखपुर। मां अकलेश स्मृति सेवा परिषद व पूर्वांचल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में मां अकलेश की 23 वीं पुण्यतिथि पर प्रमुख रूप से महंत रविन्द्र दास ( धर्माचार्य व महंत, श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या व श्री संकट मोचन कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक) द्वारा श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि, भजन कीर्तन, महाप्रसाद व लंच पैकेट का वितरन का आयोजन कल 02 फरवरी को अपराह्न 1ः30 बजे मां अकलेश सभागार, एस. पी. पी. डी. स्कूल ,गोलघर, काली जी मंदिर मार्ग पर आयोजन सुनिश्चित है। उक्त जानकारी परिषद के सचिव ई संजीत श्रीवास्तव ने दी।
No comments:
Post a Comment