- तीनों विधानसभाओं में कुल 49 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
संत कबीर नगर। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
313-विधानसभा खलीलाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय नारायण जय चौबे, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुबोधचन्द्र यादव, शिव सेना के प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता सहित निर्दल प्रत्याशी के रूम में अहमद नियाज, अशफाक, इफ्तेखार अहमद, फूला देवी, सुरेश मौर्य, ब्रम्हदेव एवं रवि कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
312-विधानसभा मेंहदावल से पीस पार्टी से मीनू सिंह, एआईएमआईएम के प्रत्याशी जलालुद्दीन एवं वीआईपी पार्टी से सुरेन्द्र मोहन निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
314-(अ0जा0) विधानसभा धनघटा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गिरजेश, कुसुम चौहान सर्वजन आवाज पार्टी, वीआइपी पार्टी से अमृत कन्नौजिया एवं हरिलाल ने निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस प्रकार जनपद के तीनों विधानसभाओं में कुल 49 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
No comments:
Post a Comment