बस्ती। थाना रुधौली पुलिस व एन्टी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 01 तमंचा, 01 कारतूस और 10 मोबाइल के साथ तीन अंतरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रुधौली शैलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में रुधौली पुलिस टीम व प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टीम उप निरीक्षक योगेश कुमार सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा समय लगभग 07ः30 बजे बखिरा रोड पर बहादुरपुर मोड़ के पास से मुखबीर की सुचना पर लूट की घटना करने वाले तीन अभियुक्तों सनाउल्लाह उर्फ छोटू पुत्र मक्सउल्लाह निवासी करमहिया, नसीम पुत्र मो० सरीफ निवासी केरमुआ थाना शिवनगर डीडई जनपद सिद्धार्थ नगर, 01 बाल अपचारी को 01 तंमचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 चाकू व 10 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment