<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, February 1, 2022

विधान परिषद निर्वाचन की अधिसूचना 10 फरवरी को, 17 फरवरी तक कर सकेंगे नामांकन

 - सभा करने, जुलूस निकालने, बैठक करने, प्रचार वाहन, लाउडस्पीकर प्रयोग के लिए अनुमति लेना अनिवार्य 


बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बैठक करके सभी बीडीओ तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को निर्देशित किया कि उ0प्र0 विधान परिषद बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची 02 तारीख तक उपलब्ध करायें। इस निर्वाचन में सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी मतदाता होते है। उन्होने बताया कि सांसद एवं विधायक क्षेत्र समिति तथा नगर पंचायत के पदेन सदस्य होते है, इसलिए उनसे मतदान स्थल निर्धारित करने हेतु ब्लाक या नगर पंचायत के बारे में जानकारी कर ली जाय। बाकी सभी मतदाता निर्धारित ब्लाक पर मतदान करेंगे।

उन्होने बताया कि विधान परिषद निर्वाचन की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होंगी और उसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेंगा। निर्वाचन हेतु कोई भी व्यक्ति 17 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगा। नामांकन पत्रों की जॉच 18 फरवरी को की जायेंगी। 21 फरवरी तक नाम वापस लिए जायेंगे। 07 मार्च को पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक मतदान किया जायेंगा। मतगणना 12 मार्च को सम्पन्न होगी। विधान परिषद निर्वाचन के लिए नामांकन हेतु जिलाधिकारी न्यायालय निर्धारित किया गया है।

उन्होने सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर से भी मतदाता सूची मंगाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लागू आदर्श आचार संहिता इस निर्वाचन पर भी लागू होगी। सभा करने, जुलूस निकालने, बैठक करने, प्रचार वाहन, लाउडस्पीकर प्रयोग के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होंगा। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधान परिषद निर्वाचन में सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता निर्भिक होकर बिना किसी दबाव के, बिना प्रलोभन के मतदान करें। यदि कही से मतदाता को डराने-धमकाने या दबाव बनाने की सूचना मिलती है, तो तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी ब्लाको पर पिछले वर्ष सम्पन्न हुये विधान परिषद निर्वाचन की तरह मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मतदान के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेंगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेंगा।

बैठक का संचालन करते हुए निर्वाचन प्रभारी/ डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव ने कहा कि विधान परिषद का निर्वाचन लड़ने वाला कोई भी उम्मीदवार नगर पालिका या ब्लाक का सभागार या अन्य संसाधन का उपयोग नही करेंगे। बैठक में सीडीओ/प्रभारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृतपाल कौर, एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत, रूधौली  के गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेष दूबे, तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी, सीओ आलोक प्रसाद, अखिलेश त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, डीपीआरओ एसएस सिंह, सभी विकास खण्ड अधिकारी, नगर पालिका एंव नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages