बस्ती। चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा अधिसूचित उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन की प्रक्रिया 04 फरवरी से 16 फरवरी तक संपन्न कराया जाना प्रस्तावित है। नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर बस्ती में संपन्न कराई जाएगी, जिसके कारण बस्ती शहर में जनसुविधा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन निम्नवत होगा-
प्रत्याशीगण हेतु रूट डायवर्जन-
1. विधानसभा हरैया एवं कप्तानगंज के प्रत्याशीगण पकौड़ी चौराहा बैरियर से न्याय मार्ग पुलिस कार्यालय होते हुए जिला पंचायत गेट से नामांकन स्थल अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे।
2. विधानसभा रुदौली के प्रत्याशीगण कटरा पानी टंकी तिराहे से विकास भवन होते हुए जिला पंचायत गेट से नामांकन स्थल अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रवेश करेंगे।
3. विधानसभा सदर एवं विधानसभा महदेवा के प्रत्याशीगण वी-मार्ट तिराहे के तरफ से तहसील सदर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित राजस्व न्यायालय परिसर में नामांकन स्थल में प्रवेश करेंगे।
आमजन हेतु रूट डायवर्जन-
1. शास्त्री चौक एवं वी-मार्ट तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय के तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित है।
2. पकौड़ी तिराहा एवं कटरा पानी टंकी से जिला पंचायत गेट की तरफ से भी किसी प्रकार का वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित हैं।
3. अमहट पुल के तरफ से आने वाले यातायात कंपनी बाग फव्वारा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा
4. बड़ेवन की तरफ से आने वाले यातायात कटरा पानी टंकी फव्वारा तिराहा कंपनी बाग चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था- अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह, आईटीआई परिसर, जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय एवं एपीएन कॉलेज परिसर चिन्हित किया गया है।
No comments:
Post a Comment