गोरखपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनन्द ने एनेक्सी सभागार मे सभी आर0ओ0 एवं नोडल अधिकारियो के साथ बैठक करते हुये निर्देश दिया कि चुनाव को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी ढग से सम्पन्न कराने के लिये सभी लोग अपनी पुरी मेहनत से कार्य करे। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि चुनाव प्रकिया मे एफएसटी और एसएसटी टीमो को भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है इससे लिये उनकी अच्छी टेनिग किया जाये। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो का पुन निरीक्षण करा लिया जाये, निरीक्षण मे एएमएफ मे यदि कोई कमी मिले तो उसको तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होने कहा कि अस्सी साल से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओ को आयोग के निर्देशानुसार वोटिग के लिये पोस्टल मत के लिये आवश्यक फार्म को भी समय से उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होने कहा कि सभी मतदान कर्मिको का प्रशिक्षण अच्छे से कराया जाये और उप जिलाधिकारी गण चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही भी करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने नोडल वार कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि मतदान कार्मिको को मतदान केन्द्रो तक ले जाने के लिये अच्छे वाहनो की व्यवस्था की जाये किसी भी दशा मे भी मतदान पार्टी ट्रक मे नही रवाना किया जायेगा ।
जिलाधिकारी स्वीप अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि मतदान जागरूकता के लिये अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रतिशत को बढाने के लिये युवाओ को भी प्रेरित किया जाये कि वे अपने परिजनो को मतदान के लिये जागरूक करे । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गण एवं विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment